पटना (PATNA) : सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा की घटना को लेकर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल आज राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. बीजेपी नेताओं ने महामहिम को घटना की जानकारी दी. नेताओं ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. वहीं राज्यपाल ने ये आश्वासन दिया कि वो इसे मामले को संज्ञान में लेकर गंभीरता से देखेंगे.
बिहार की शांति व्यवस्था भंग - तारकिशोर प्रसाद
महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपने के बाद बीजेपी नेताओं ने मीडिया से बातचीत की. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार में जो कल से स्थिति बनी हुई है और जो घटनाएं लगातार कई जगहों पर घटी है, इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार अपने दायित्व के निर्वहन करने में विफल साबित हुई है. शरारती तत्वों ने एक तरफा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर बिहार की शांति व्यवस्था को भंग करने का काम किया है, लेकिन दुर्भाग्य है कि महागठबंधन की सरकार इस तरह की घटनाओं पर काबू पाने में विफल साबित हुई है.