पटना(PATNA): बीजेपी आज पूरे देश में आज अपना 44 वां स्थापना दिवस मना रही है. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यालय में बीजेपी ने आज अपना झंडा भी फहराया, बीजेपी प्रदेश कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी के सभी विधायक कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा एवं पूर्व मंत्री ने पार्टी कार्यालय में अपने 44 में स्थापना दिवस के अवसर पर एक किताब को भी प्रकाशित किया.
सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना रास्ता खुद बनाई है 2 सीटों से लेकर आज 303 सीट आज हमारे पास है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने कार्यकर्ताओं की चिंता करते हैं बूथ लेवल से लेकर प्रदेश कार्यालय तक सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है.
बिहार वासियों की आखों में धूल झोंकने का काम कर रही बिहार सरकार
वहीं स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के 2 जिलों में हुए रामनवमी के दिन हिंसात्मक हिंसा को लेकर पार्टी के पदाधिकारी जा रहे हैं वहां की वस्तु स्थिति रिपोर्ट भी अपने पार्टी के आला नेताओं को सौंपेंगे. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमने सरकार को पहले भी अवगत कराया था उन्होंने कहा कि सरकार बिहार वासियों की आंख में धूल झोंक रही है और सरकार सिर्फ बीजेपी को दोष दे रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला है.