भागलपुर(BHAGALPUR): दिल में आगे बढ़ने की ललक और कुछ अलग करने का जज्बा हो, तो रास्ते भी आसान हो जाते हैं.संपन्न घर के बच्चे अगर कुछ अलग करते हैं,तो उतनी हैरानी नहीं होती है, लेकिन अभावों में अपनी जिंदगी गुजारने वाले अमन राज ने अपना चयन भारतीय ड्रैगन वोट टीम में बनाई है.जो बहुत बड़ी बात है.
बिहार के लाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान
आपको बताएं कि भागलपुर के अमन राज का चयन भारतीय ड्रैगन वोट टीम में हुआ है,जो आगामी 7 अगस्त को थाईलैंड में होने वाले एशिया ड्रैगन बोर्ड चैंपियनशिप मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अमन राज पिछले कुछ समय से कोलकाता के इको पार्क में प्रशिक्षण ले रहे है. आपको बताएं कि अमन राज भागलपुर परबत्ती निवासी लखिन्द्रर महलदार उर्फ–लाखो मंडल के पुत्र है, जो की पेशे से व्यवसाय करते है.
एशिया ड्रैगन वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का करेगा प्रतिनिधित्व
वहीं आपको बता दे कि अमन की उम्र लगभग 20 साल है. अमन राज इससे पहले बिहार का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडलिस्ट भी बन चुके है. अमन के गुरु का नाम पंकज है जिन्होंने उससे मोतिहारी बुलाकर ट्रेनिंग दी थी.उसके बाद इन्होंने स्टेट लेवल पर खेला. वहीं से इसका चयन कोलकाता के लिए हुआ. वहां से 2 माह की ट्रेनिंग दी गई. उसके बाद ट्रायल हुआ और उसकी चयन भारतीय ड्रैगन बोर्ड टीम में हुआ.
परिवार में खुशी की लहर
वहीं उनके पिता ने बताया कि मेरा सहयोग और आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है. वो जो करना चाहता था है, उसमें हमेशा सहयोग करता हूं और आज मैं खुशी और गौरवान्वित महसूस करता रहा हूं. इसको लेकर परिवार और मोहल्ले के लोगों में खुशी की लहर है, और बधाई देने वाले घर पर आ रहे हैं.