पटना(PATNA):पटना में पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर आरएन सिंह से फोन पर रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है.इस मामले की लिखित शिकायत डॉक्टर ने पटना के कंकड़बाग थाने में की है.आपको बताये कि प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ और चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देने के लिए पद्मश्री से सम्मानित होने के साथ विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरएन सिंह से पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके के रहनेवाले कुख्यात स्वर्गीय बिंदु सिंह के बेटे रोशन सिंह ने रंगदारी की मांग की है.
कंकड़बाग थाना मे कराया गया मामला दर्ज
वहीं यह पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके के राजेंद्र नगर फ्लाईओवर के पास की है. पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि रोशन नाम के युवक ने पहले फोन करके उनसे कुछ रुपए की मदद करने की गुहार लगाई और जब उन्होंने रौशन के कॉल पर गौर नहीं किया तो कुछ युवक उनके क्लीनिक पहुंचे, क्लीनिक में मौजूद डॉक्टर के कर्मचारियों से रंगदारी की रकम की डिमांड करने लगे.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पद्मश्री से सम्मानित और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के लेटर हेड पर जैसे ही पटना के कंकड़बाग थाने में डॉक्टर आर एन सिंह इस पूरे मामले की लिखित शिकायत लेकर पहुंचे, तो आनन फानन में कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज कुमार आरोपी रोशन की तलाश के लिए टीम बनाकर छापेमारी करने निकल गए.
पढ़ें मामले पर सिटी एसपी ने क्या दी जानकारी
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ईस्ट ने बताया है कि डॉक्टर आरएन सिंह के एफआईआर को दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है,जल्दी इस मामले में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.देर रात तक इस मामले में आरोपित कुख्यात के बेटे को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.