टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में लड़कियां अब किसी भी चीज में पीछे नहीं है. पढ़ाई से लेकर खेल कूद तक आज की तारीख में लड़कियां लड़कों के बराबर चल रही है. वहीं बिहार की बेटी ने देश का नाम रोशन किया है. बता दे कि चीन के ताईपे में 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना है. इसके लिए रग्बी संगठन ने 29 महिला खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिसमें सुपौल की अंशु का नाम शामिल है. इस 29 महिलाओं में अंशु का नाम छठे स्थान पर रखा गया है. बिहार की बेटी की कामयाबी से हर कोई काफी गर्व महसूस कर रहा है. वही लोग लगातार अंशु को बधाई दे रहे हैं.
उड़ीसा में होगी ट्रेनिंग
चीन के ताईपे में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप से पहले उड़ीसा में 20 अगस्त से 1 महीने की ट्रेनिंग होगी. अंशु के बारे में बताएं तो वह सुपौल के पीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत निर्मल पंचायत के वार्ड नंबर एक की निवासी है. 16 साल की अंशु भागीरथ माध्यमिक उच्च विद्यालय निर्मली में दसवीं कक्षा की छात्रा है.
रग्बी में अंशु की पहचान
अंशु 4 सालों तक एथलीट की खिलाडी रही. 2022 को पहली बार उसे जिले की रग्बी टीम के साथ बतौर रिजर्व प्लेयर के रूप में नवादा लाया गया था. अंशु ने हर एक मैच में काबिलियत के साथ मुकाबला किया जिसके बाद रग्बी में उसकी पहचान ही बन गई. वही मई को सुपौल में अंतर जिला टूर्नामेंट हुआ तो उसे मुकाबले में अंशु क्वार्टर फाइनल तक पहुंची. जिसके बाद महाराष्ट्र के पुणे में अंतर राज्य प्रतियोगिता में बिहार तीसरे स्थान पर था. जिसमें अंशु चयनित हुई.
17 अगस्त को सभी खिलाड़ी उड़ीसा के लिए रवाना
इन चुने गए 29 खिलाड़ियों की उड़ीसा में ट्रेनिंग होगी जिस ट्रेनिंग के बाद चुने गए खिलाड़ियों में 15 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. बता दें कि 17 अगस्त को सभी खिलाड़ी उड़ीसा के लिए रवाना होंगे.