शिवहर(SHIVHAR): बिहार के शिवहर जिले में बाढ़ से अब स्थिति गंभीर होती जा रही है.बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, और नदी ने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हालात ये है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिवहर के डीएम रामाशंकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार के दिन शिवहर के बेलवा पहुंचे. और स्थिति का जायजा लिया गया.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही है बिहार की बागमती नदी
आपको बताये कि डीएम ने नदी में नाव के परिचालन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश जारी किया है. इतना ही नहीं तटबंधों की सुरक्षा को लेकर बागमती प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया है. डीएम ने बेलवा के पास नरकटिया गांव को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिये. गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह से बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की वजह से शिवहर के नरकटिया में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं शिवहर मोतिहारी बेलवा के पास कच्ची सड़क के पास बाढ़ के पानी का तेज बहाव है.जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरीके से ठप है.
कई गांवों में घुसा पानी
इधर दूसरी ओर सीतामढ़ी में लगातार हो रही बारिश की वजह से अब फिर से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. अधवारा समहू की नदियों में अचानक बाढ़ आने से परिहार प्रखंड में लहुरिया पंचायत के बसबरियां गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. तकरीबन 2 से ढाई फिट बाढ़ का पानी परवाहा लालबन्दी पथ पर बह रहा है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां हो रही है.