पटना(PATNA):झारखंड के बाद अब बिहार के मौसम ने भी करवट ले लिया है और बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड के बाद अब बिहार में भी बारिश शुरू हो गई है. बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, वही हीट वेव के कहर से भी लोग अब राहत महसूस कर रहे है.
पानी की कमी से खेतों में लगी सब्जियां भी बर्बाद हो रही थी
आपको बताये कि बारिश नहीं होने और पानी की कमी की वजह से किसान भी काफी परेशान थे और खेतों में लगी सब्जियों और फलों की फसल भी बर्बाद हो रही थी, लेकिन आज हुई बारिश की वजह से किसानों को भी राहत मिलेगी.
गर्मी की वजह से लोग बारिश की टकटकी लगाकर बैठे थे
आपको बताये कि पिछले कई दिनों से बिहार में बारिश नहीं होने की वजह से लोग परेशान थे और बारिश को लेकर टकटकी लगाकर बैठे हुए थे, लेकिन आज मंगलवार के शाम होते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई जिससे लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं.