मुंगेर(MUNGER):बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने दूसरे जिले से हथियार खरीदने आए दो तस्करों के साथ मुंगेर के एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, दो मैगजीन सहित एक बाइक बरामद किया है.
दो देशी पिस्टल दो मैगजीन बरामद
आपको बताये कि मुंगेर जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिला थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के पास हथियारों की खरीद बिक्री होने वाली है, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ ने मूफसिल थाना पुलिस की विशेष टीम की मदद से तेलिया तालाब के पास पहुंचकर रोको-टोको अभियान के तहत वाहन जांच की कार्रवाई शुरु कर दी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका गया, जब उन लोगों की तलाशी ली गई तो उन लोगों के पास दो देशी पिस्टल दो मैगजीन को पुलिस ने बरामद किया गया.
मुंगेर पुलिस की तत्परता से तस्करों को पकड़ लिया गया
वहीं पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि गया का रहने वाला अमरजीत कुमार मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरदह निवासी मो0 परवेज उर्फ प्रेमी से पिस्टल की डिलेवरी लेने आया था. पुलिस ने दोनो को पिस्टल की खरीद बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद पीसी कर बताया कि गया के खरीदार के द्वारा 28 हजार प्रत्येक पिस्टल के दर से 56 हजार रुपया पेटीएम परवेज को कर दिया गया था और आज वह मुंगेर पिस्टल की डिलीवरी लेने आया था, लेकिन मुंगेर पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.