पटना(PATNA):बिहार सरकार मैट्रिक परीक्षा के टॉपर को बड़ा ऑफर देने जा रही है. इस वर्ष से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए निशुल्क हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ निशु.ल्क कोचिंग की व्यवस्था, आवास की व्यस्वस्था, बुक्स और कोचिंग के साथ रहने, खाने-पीने सब की व्यवस्था की जायेगी. इसको लेकर आज बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी उन्होंने कहा है कि जून महीने के प्रथम सप्ताह में ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और मार्क्स के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा.
मेधावी छात्र-छात्रों के लिए बिहार सरकार ने दिया ऑफर
मेधावी छात्र-छात्रों के लिए ये मौका है. बांकीपुर गर्ल्स हाईस्कूल और पटना कोलीजियट में रहने की व्यस्था की जाएगी. जून के पहले सप्ताह में आवेदन आवंटित किए जाएंगे. और प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयन किया जाएगा. सारी व्यवस्था BSEB के छात्र-छात्रों के लिए है.
निशुल्क मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकेंगे बच्चे
कोई भी स्टडी मैटेरियल नहीं लेना होगा. सारी व्यवस्था समिति की ओर से किया जाएगा. सारा खर्ज बिहार सरकार उठाएगी. पढ़ाने वाले शिक्षकों का चयन विज्ञापन के आधार पर किया जाएगा. IIT और मेडिकल के कोचिंगो में पूर्व में पढ़ाने का अनुभव रखनेवाले शिक्षकों का ही चयन किया जायेगा.