गोपालगंज(GOPALGANJ):आज तक आप लोगों ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लग्जरी कार और बड़ी बड़ी गाड़ियों में बैठकर चुनाव प्रचार करते देखा होगा, लेकिन बिहार के गोपालगंज से एक ऐसी अजीबो गरीब तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे. आपको बताये किलोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बिहार समेत पूरे देश में अलग-अलग चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं.ऐसी ही एक अनोखी तस्वीर गोपालगंज जिले से सामने आई है.जहां एक ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी हैं,जो अपना जनसंपर्क गदहे पर बैठकर कर रहे हैं.लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं.
सत्येंद्र बैठा ने गदहे पर सवार होकर नामांकन भी किया था
आपको बताये कि गधे पर सवार नेताजी के गले में खिलौने वाली कार की माला हैं, और अपने पीछे गधों की फौज है.गदहे पर सवार होकर इन्होंने नामांकन भी किया था.कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव के रहनेवाले पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.सतेंद्र बैठा ने कहा कि चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए खर्च कहां से आयेगा,इसलिए गधे की सवारी कर प्रचार कर रहे हैं और जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांग रहे हैं
25 मई को होना है गोपालगंज में लोकसभा का चुनाव
गोपालगंज में लोकसभा का चुनाव छठे चरण में 25 मई को है.यहां एनडीए से प्रत्याशी जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, महागठबंधन से प्रत्याशी वीआइपी के प्रेमनाथ चंचल पासवान,एआइएमआइएम से दीनानाथ मांझी,बसपा से संजीत राम समेत कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.