बक्सर(BUXER): बिहार में भले किसी जरुरतमंद मरीज को 102 एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिले वो तड़पकर मर जाये. लेकिन मरीजों की जगह एम्बुलेंस से शराब की सप्लाई जरुर हो रही है. इसका खुलासा जिले के ब्रह्मपुर थाना पुलिस और मुरारी थाना की टीम ने किया है.
बिहार में एम्बुलेंस से हो रही है शराब की तस्करी
पुलिस ने एम्बुलेंस से 118 बोतल शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं मुरारी थाना की पुलिस ने भी एक वाहन से सैकेड़ों बोतल शराब जब्त किया है. सरकारी एम्बुलेंस से शराब की बरामदगी से हड़कम्प मच गया हैं. बिहार में शराब की तस्करी खुलेआम हो रही है. एक तरफ तो बिहार के सीएम शराब बंदी का दावा करते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ आये दिन अलग-अलग जिलों से शराब की खेप बरामद करती है.
स्वास्थ्य समिति ने त्काल प्रभाव से चालक और सह चालक को किया निलंबित
बक्सर जिले में रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलती है. लेकिन शराब तस्करी के लिए एंबुलेंस जरूर मिल जा रही है. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस में छापेमारी की. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. तो वहीं सरकारी खुलासे के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से चालक और उसके सह चालक को निलंबित कर दिया है.