बिहटा(BIHTA):बिहार के बिहटा जिला में अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर दो बालू माफिया गिरोह के बीच सोन नदी में सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई. गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा उठा. वहीं स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. इस घटना में आधा दर्जन पॉकलेन को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया है.
फायरिंग से थर्राया बिहार!
ये पूरा मामला पटना ज़िले के बिहटा थाना अंतर्गत पथलौटिया बालू घाट की है.हर दिन की तरह सोन नदी के पथलौटिया बालू घाट पर आज बंदूक़ के साएं में बालू माफिया मनोहर राय गुट के अवैध बालू खनन कर रहे थे. बालू माफिया अनिस राय गिरोह के अपराधी विकास उर्फ़ मुतन एवं मोनू कुमार दर्जनों अपराधियों के साथ पथलौटिया बालू घाट पहुंचा और गोलीबारी शुरू कर दिया.
वर्चस्व को लेकर बालू माफिया के बीच 200 राउंड फायरिंग
जिसके बाद दोनों तरफ से क़रीब 200 राउंड फायरिंग हुई. मनोहर गुट कमजोर पड़ा और जान बचाकर भाग गया. इसके बाद अनिस गिरोह के दर्जनों अपराधियों ने अवैध बालू खनन में लगे आधा दर्जन पॉकलेन को आग के हवाले कर दिया. आपको बताइये कि अनिस यादव को पटना पुलिस गिरफ़्तार कर जेल भेज चुकी है. अनिस गिरोह का संचालन फ़िलहाल विकास उर्फ़ मूतन एवं मोनू कुमार के हाथों में है.
आधा दर्जन पॉकलेन आग के हवाले
वही इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बिहटा थाना को गोलीबारी एवं आगलगी की घटना को सूचना दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. रोहतास डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं है. आधा दर्जन पोकलेन ,जेसीबी जलाई गई है. पूरे मामले की घटना की जांच चल रही है.