पटना(PATNA): बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री आगमन पर जहां सियासत तेज थी. वहीं अब बाबा का विरोध सड़कों पर देखने को मिल रहा है. पटना में धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में लगाये गये पोस्टर को युवकों के फाड़ने पर विवाद बढ़ गया है.
धीरेन्द्र शास्त्री के विरोध में फाड़े गये पोस्टर
जिसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि कुछ लोगों की पीड़ा बढ़ गई है. लेकिन उसका कोई इलाज नहीं हो सकता है. वहीं राजद ने इस प्रकरण को लेकर कहा है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. बीजेपी बाकी सभी मुद्दों से ध्यान हटाकर इस मुद्दे को उठाना चाहती है.
तैयारी पूरी होने पर बागेश्वर धाम फाउंडेशन ने प्रशासन को दी बधाई
आपको बता दे कि तमाम विवादों के बीच पटना के नौबतपुर में तरेत मठ में तैयारी पूरी हो गई है. जिस पर बाबा बागेश्वर धाम फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को बधाई दी है. तो वहीं इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. फाउंडेशन के सदस्य अरविंद ठाकुर ने कहा कि बाबा के आगमन को लेकर हम सभी उत्साहित है. 13 से 17 मई तक बाबा का प्रवचन होगा. विरोध पर कहा कि सबकी अपनी सोच होती है. लेकिन बाबा के आने से सभी उत्साहित है.