☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Bihar

बिहार : हथियार के बल पर ज्वेलर्स दुकान में लूट, स्थानीय व्यापारियों ने सड़क जामकर किया घंटों हंगामा 

बिहार : हथियार के बल पर ज्वेलर्स दुकान में लूट, स्थानीय व्यापारियों ने सड़क जामकर किया घंटों हंगामा 

पटना(PATNA): नगर थाना के वाल्मी के आगे नवादा मोड़ एम्स रोड पर आधा दर्जन से अधिक संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के ज्वेलरी और कैश लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालकर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है. पिछले 1 माह में इस इलाके में लूटपाट की तीसरी वारदात है. जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हैरान करने वाली बात है कि एक भी लूट के मामले को पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई है और ना ही अपराधियों का पता लगा पाई है. फुलवारी शरीफ में बढ़ती आपराधिक वारदात को लेकर और सोमवार को राधेश्याम ज्वेलर्स में हुई लूट की वारदात से नाराज लोगों ने एनएच 98 पटना औरंगाबाद मार्ग को नवादा मोर के पास जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम कर हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं. आक्रोशित व्यापारियों को मौके पर पहुंची पुलिस टीम समझाने बुझाने में जुटी हुई थी. 

हथियार के बल पर लूटपाट 

जानकारी के मुताबिक राधेश्याम ज्वेलर्स की दुकान में 6:00 बज के 5 मिनट में 7 की संख्या में बाइक से आए हथियार बंद अपराधियों का दल प्रवेश कर गए. नकाबपोश अपराधी जिस समय दुकान में प्रवेश किया उस समय दुकान में केवल दुकानदार राधेश्याम गल्ला पर बैठे हुए थे. दुकान में घुसे अपराधियों ने सबसे पहले कमर से रिवाल्वर निकालकर राधेश्याम को अपने कब्जे में लेते हुए कहा कि तुमको हम कुछ नहीं करेंगे, तुम चैन से बैठे रहो. उसके बाद दुकान में जितने खुले सोने चांदी के जेवरात रखे थे सब को एक बैग में रखा और गल्ला में रखा लाखों रुपया बैग में रख लिया. फिर जो बंद रेक में जेवरात थे उसको खुलवावा कर अपने कब्जे में रख लिया और भागने लगे. अपराधी जब भागने लगे तो दुकानदार राधेश्याम ने अपनी दुकान की कुर्सी फेंक दिया ताकि उन्हें लग जाए और वह गिर जाए. हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका.  

साथ लाख का जेवर और नगद लेकर फरार 

दुकानदार राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि 6:05 की घटना है. दो अपराधी के हाथ में सिल्वर कलर की पिस्टल थी, जिसका भय दिखाते हुए उन्होंने मुझे अपने कब्जे में ले रखा था. लुटेरों ने दुकानदार को साफ साफ कहा था कि शोर मचाओगे तो गोली मार देंगे. अपराधी 20 मिनट में सारा सामान समेटकर फरार हो गए. उसके बाद दुकानदार ने शोर मचाया. घटना की जानकारी पुलिस थाना को दी गई. बताया जाता है कि दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था और दुकान में घुसे अपराधी मुंह को ढके हुए थे. दुकानदार राधेश्याम ने पुलिस को बताया है कि अपराधी दुकान में रखा करीब सात लाख का जेवर एवं 265000 नगद लूट कर फरार हो गए. एक माह में लगातार कई लूटपाट की वारदात के बाद नाराज स्थानीय व्यापारियों ने नेशनल हाईवे जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ  नारेबाजी करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस पूरी तरह लापरवाह है और अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. लूटपाट करने वाले एक गिरोह के बदमाश हर कुछ दिनों पर एक के बाद एक लगातार अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए. 

पुलिस कर रही जांच 

मौके पर सीटी एसपी,एडिशनल एसपी फुलवारी और थानाध्यक्ष फुलवारी पहुंच गए. पुलिस टीम मामले की छानबीन करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि जिस दुकान में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है आज से 20 दिन पूर्व उस दुकान से 10 कदम पहले वाल्मी गेट के सामने एक ज्वेलर्स दुकान को दिनदहाड़े 4:00 बजे अपराधियों ने लूट लिया था. इससे पहले एम्स रोड में ही एक दवा दुकान में लूटपाट हुई थी. उस वारदात में भी अपराधियों की संख्या 7 थी. हाल के दिनों में सभी लूटपाट की घटनाओं में एक ही अंदाज में लूटपाट की गई है. इन सभी लूट के पूर्व उन्हीं अपराधी गैंग द्वारा राष्ट्रीय गंज में एक दवाई दुकान और उसी रात अनीसाबाद में एक दवाई दुकान को लूट लिया गया था. 

फुलवारी शरीफ थाना के थाना अध्यक्ष शफिर आलम ने बताया एम्स रोड नवादा के पास राधेश्याम ज्वेलर्स में लूट हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि इस लूट में वही गैंग है जो पूर्व में ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका है. 

Published at:29 Nov 2022 11:00 AM (IST)
Tags:bihae news patna news update Robbery in jewelers shopbihar crime news bihar police
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.