वैशाली(VAISHALI):बिहार के वैशाली जिले में 15 मई को बदमाशों ने एक RJD कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेंर गांव में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उस मृत घोषित कर दिया.
4 दोस्त घर से बुलाकर ले गये और गोली मार दी
जानकारी के मुताबिक युवक बाग़लगिर रामदौली गांव स्थित अपने घर के पास शादी समारोह में गया था. इसी दौरान 4 दोस्त आए. और उसे बुलाकर घर से 100 मीटर की दूरी पर ले जाकर गोली मार दी. जिससे वह सड़क पर ही गिर गया. उसके सिर में दो गोली मारी गई थी. 22 साल पहले उसके पिता को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.
हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न
मृतक का नाम विक्की कुमार उर्फ किरण है. जो अमेर गांव का रहनेवाला है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश घटनास्थल पर मामले की जांच पड़ताल करने खुद घटनास्थल पहुंचे. जहां आक्रोशित परिजनों से बातचीत कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने के प्रयास में जुटे हैं. युवक को गोली किस वजह से मारी गई है. अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
हत्या पर राजद विधायक ने कहा अपराधियों की गिरफ्तारी जल्दी होगी
वहीं मामले पर महुआ राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि हमने वैशाली एसपी से भी बात किया है. जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विकास उर्फ किरण हम लोगों का कार्यकर्ता था.