पटना(PATNA): जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा है, और कहा है कि दिल्ली शहर की हालत बिहार के गांव से भी खराब है.नीतीश कुमार ने बिहार में क्या-क्या नहीं कर दिया लेकिन दिल्ली में हालात कितनी खराब है वह जाकर के देखिए. नाली और सड़क नहीं है.11 साल तक केजरीवाल ने दिल्ली में राज किया, लेकिन दिल्ली को बर्बाद कर दिया.वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा कि दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार की बनेगी.
पढ़ें दलितों के सम्मान देने पर क्या कहा
वहीं संजय झा ने जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में राहुल गांधी के दलित महादलित को अधिकार नहीं देनेवाले बयान पर कहा कि उनका पूरा परिवार तो संसद में है. कौन नहीं देने के लिए कहता है.बिहार में दलित और महादलित को आरक्षण कर दिया है तो नीतीश कुमार ने दिया है, और अब देश में नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
पढ़ें तेजस्वी यादव को सीएम बनाने पर संजय झा ने क्या कहा
वहीं लालू यादव के द्वारा तेजस्वी यादव के 2025 में मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील पर कहा कि सभी लोगों को अधिकार है कि वो सीएम बने, लेकिन बिहार की जनता इसका फैसला करेगी.प्रधानमंत्री से एनडीए के 30 सांसदों के आज मुलाकात पर कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री से मिलने गए थे. हम लोगों ने उनका शुक्रिया अदा किया है कि मिथिलांचल और बिहार के लिए उन्होंने बजट में जो प्रावधान किया है उसे हम लोग काफी प्रभावित है.