किशनगंज(KISHANGANJ):केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से पहले सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ईमान ने कहा कि गिरिराज सिंह सीमांचल में नफरत की राजनीति करने आ रहे हैं और यहां के अमन-पसंद माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. 22 अक्टूबर को मुस्लिम बहुल किशनगंज पहुंचने वाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर यह बयान सामने आया है.
स्वाभिमान यात्रा से पहले ही राजनीति हुई गर्म
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा 18 अक्टूबर से भागलपुर से शुरू होगी, और 22 अक्टूबर को मुस्लिम बहुल किशनगंज में समाप्त होने वाली है. इस यात्रा से पहले राजनीति गर्म हो चुकी है.AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गिरिराज सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सीमांचल में नफरत की सौदागरी करने के अलावा उनका कोई मकसद नहीं है.
गिरिराज सिंह केवल टीका और टोपी को टकराने की बात करेंगे- विधायक
ईमान ने गिरिराज सिंह से पूछा कि उन्होंने अब तक सीमांचल के विकास के लिए क्या किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह केवल टीका और टोपी को टकराने की बात करेंगे, जबकि किशनगंज एक शांतिप्रिय इलाका है. ईमान ने कहा कि यहां के लोग कभी भी साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं देंगे और गिरिराज सिंह की यात्रा पूरी तरह असफल होगी.गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन इस यात्रा पर विपक्षी दलों के कड़े विरोध के संकेत पहले से ही मिल रहे हैं.