पटना(PATNA): जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता का आभार जरुर करना चाहिए, क्योंकि उनके परिवार ने बिहार को गरीब, निरक्षर बनाया. उसके बावजूद उनको और उनके परिवार को अभी तक लोगों ने बिहार से भगाया नहीं हैं..इसके लिए उन्हें जनता का आभार करना चाहिए..बिहार ने 9वीं फेल व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बना दिया. इसके लिए भी उन्हें बिहार की जनता को आभार व्यक्त करना चाहिए. बिहार को जाति और धर्म में बांटने के बावजूद उनकी पार्टी का अस्तित्व बिहार में बना रखा है, उसके लिए उन्हें जनता का आभार जरुर करना चाहिए.
शिक्षित लोग मज़दूरी कर रहे हैं और अनपढ़ व्यक्ति नेता बनकर अपने रथ पर घूम रहे है-प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को भू-माफिया, शराब माफिया, रंगदारी के हवाले कर दिया फिर भी जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया हुआ हैं, उसके लिए उन्हें जनता का आभार जरुर करना चाहिए.बिहार के शिक्षित लोग मज़दूरी कर रहे हैं और अनपढ़ व्यक्ति नेता बनकर अपने रथ पर घूम रहे है उसके लिए उन्हें बिहार की जनता को आभार व्यक्त जरुर करना चाहिए.
अपनी यात्रा में एक दिन भी पैदल चलकर बताए तेजस्वी यादव-प्रशांत किशोर
वहीं प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को चुनौती देते हुए कौन कि वह एक दिन भी पैदल चलकर बताए. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 2 वर्ष से बिहार के गांव-गांव में पैदल जाकर बिहार की समस्याओं से रूबरू हो रहा हूं, जबकि वह अपने रथ में बैठकर, मुरेठा बांधकर, पाक- पकवान खाते हुए निकले है.