पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है शाम 4:00 बजे राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है.बिहार के राज्यपाल नए मंत्रियों की शपथ दिलाएंगे. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा वरिष्ठ नेता एवं नीतीश कैबिनेट के मंत्री मौजूद रहेंगे. बीजेपी कोटे से कुल 7 मंत्री आज बनेंगे जिन मंत्रियों को शपथ लेना है उनके पास राजभवन से फोन जाना शुरू हो गया है, जबकि जदयू के तरफ से किसी भी विधायक या विधान परिषद को मंत्री नहीं बनाया जा रहा है.बीजेपी कोटे के जिन साथ विधायकों को मंत्री बना है सभी लोगों को बीजेपी प्रदेश कार्यालय बुलाया गया है वहां से सभी लोग एक साथ राजभवन पहुंचेंगे.
पढें विधायक सुनील कुमार ने क्या कहा
बीजेपी के विधायक सुनील कुमार पार्टी कार्यालय पहुंचे, सुनील कुमार काफी खुश नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार जो हमें जिम्मेदारी देगी हम उसे बखूबी निभाएंगे उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है.वही बीजेपी विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबको हम धन्यवाद देते हैं.पांच बार हम विधायक बने हैं.पार्टी कार्यालय से मुझे फोन आया तो मुझे खुशी हुई.
बीजेपी कोटे के मंत्रियों में देखा जा रहा है उत्साह
वही संजय सरावगी मारवाड़ी समाज से हैं.दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं. कई सालों से चुनाव जीते आ रहे हैं.बीजेपी ने इन्हें भी इस बार मंत्री बनाया है.राज भवन से फोन जाने के बाद संजय सरावगी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे.