पटना(PATNA): देश के गृह मंत्री अमित शाह 29 मार्च किसान बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. जहां उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि 225 का लक्ष्य है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस लक्ष्य को पार करना है. सुशासन और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना है. बिहार के हर कार्यकर्ता के घर पर BJP का झंडा रहे यह सुनिश्चित हो. आपको बताये कि 6 अप्रैल को पार्टी भव्य तरीके से स्थापना दिवस मनाएगी. पूरा एक सप्ताह यानि 6 से लेकर 14 तक राज्य में कई कार्यक्रम किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी आपातकाल के लोगों को कार्यसेवकों को उनके घर जाकर सम्मानित करने का काम करेगी.
अमित शाह 823 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
आपको बताये कि अमित शाह चार विभागों की 823 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वे 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम वितरित करेंगे और 7000 सहकारी समितियों को संबोधित करेंगे.इसी कार्यक्रम में वे मिथिला के महत्वाकांक्षी मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. बापू सभागार के कार्यक्रम के बाद अमित शाह गोपालगंज में बीजेपी की मेगा रैली को संबोधित करेंगे. लगभग 10 साल बाद वे गोपालगंज में किसी सभा को संबोधित करेंगे. इस रैली में छपरा, सीवान, मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज के एक लाख लोगों को लाने की तैयारी की गई है.
10 साल बाद गोपालगंज में किसी रेली को संबोधित करेंगे अमित शाह
वहीं गोपालगंज की सभा के बाद अमित शाह पटना लौटेंगे. जिसके बाद वो मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार और एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे.माना जा रहा है कि इस बैठक में लोजपा(रा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी मौजूद रहेंगे.हालांकि, इस बैठक के एजेंडे को लेकर पार्टी के नेता चुप्पी साधे हुए हैं.बता दें कि बीते दिन देर शाम अमित शाह पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ करीब 1 घंटे बैठक की.1 घंटे की बैठक में अमित शाह ने आगमी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 6 महीने का रुपरेखा तैयार किया.