भागलपुर(BHAGALPUR):सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम में महाशिवरात्रि को लेकर बिहार और झारखंड के लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाई. आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन हर साल की तरह इस साल भी शिव भक्तों ने उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाया और मईया पार्वती को भी जलार्पण कर अपने जीवन में सुख शांति की कामना करते हैं.
मंदिर परिसर में भीड़ अधिक होने पर सैफ के जवानों को लगाया गया है
वहीं महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं, साथ ही हजारों कांवरिया महाशिवरात्रि के दिन उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए देवघर स्थित बैधनाथ धाम पैदल कांवर लेकर बोल बम और हर हर महादेव के नारे के साथ रवाना हुए.वहीं अजगैविनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि शिव भक्तों की काफी भीड़ मंदिर परिसर में है इसके लिए सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था अच्छी की गई है इस बार मंदिर परिसर में भीड़ अधिक होने पर सैफ के जवानों को लगाया गया है.
महिलाओं ने बताया कि आज हमारे बाबा भोलेनाथ का विवाह का दिन है
शिव भक्त महिलाओं ने बताया कि आज हमारे बाबा भोलेनाथ का विवाह का दिन है, आज का त्यौहार बाबा भोलेनाथ, मईया पार्वती का पुजा पाठ कर काफी उत्साह के साथ मनाते है. वहीं नगर परिषद के सफाई निरक्षक दिलिप दुबे ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट में बेरिकेटिंग, मंदिर सहित पुरे शहर में साफ सफाई युद्ध स्तर से किया गया है.