पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसकी जानकारी देते हुए बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि मद्य निषेध-उत्पाद एवं निबंधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पथ निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग आदि विभाग के द्वारा 23 प्रस्ताओं पर मंजूरी दी गई है.
इसके अलावा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत संचालित हो रहे महिला आवासीय प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली का भी प्रस्ताव पास हुआ है. वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय या केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत प्रशिक्षित शिक्षकों को संविदा पर नियोजित करने की भी मंजूरी कैबिनेट से मिली है.
जब तक उक्त पदों पर नियमित तौर पर नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक इन्हें नियुक्त किया जाएगा. साथ ही 37 जिलों में स्थापित पॉलिटेक्निक कॉलेज के कक्ष, पुस्तकालय प्रयोगशाला और मशीनों की क्रय के लिए कुल 150 करोड़ 40 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.