पटना(PATNA): बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ जहां बिहार में शिक्षक ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर असमंजस की स्थिति में थे तो वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगा दिया था. वही आज राजधानी पटना में नीतीश कुमार ने एक बार फ़िर इस मुद्दा पर बात की है.
शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अपने स्थानांतरण को लेकर शिक्षक परेशान हैं. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे.
नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे-नीतीश कुमार
आपको बताये कि सीएम नीतीश कुमार आज पटना में शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लेने आये थे.जहा मुख्यमंत्री ने 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया.वही लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने नियोजित शिक्षकों को बड़ी सौगात दी. नीतीश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे.