पटना(PATNA):भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कहा है कि जिस तरह विदेश में जाकर राहुल गांधी ने समाचार पहुंचाने का काम किया. राहुल गांधी के परदादा आरक्षण का विरोध करने का काम किया था और तत्कालीन सभी मुख्यमंत्री का निर्देश दिया था. इस तरह इंदिरा गांधी भी इस देश में गरीबों को पिछड़ों को दलितों को आरक्षण नहीं मिले वह भी अपने राज्य में यही करते रही.
आज आरक्षण विरोधी डीएनए राहुल गांधी का साबित हो गया-सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी जी ने भी जब मंडल कमीशन इस देश में लाया गया तब भी गांधी परिवार में आरक्षण का विरोध किया. पानी पी पीकर और आज आरक्षण विरोधी डीएनए राहुल गांधी का साबित हो गया कि विरोध में जाकर विदेश में जाकर उन्होंने विरोध करने का काम किया और कहा कि आरक्षण हम समाप्त कांग्रेस पार्टी लगातार माइनॉरिटी को आरक्षण देने का काम कभी आंध्र प्रदेश में करती है.कभी कर्नाटक में करती है और जितने भी माइनॉरिटी यूनिवर्सिटी है.