पटना(PATNA): पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव 2025 में इतिहास रचते हुए, विद्यार्थी परिषद (ABVP) की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल की है, उन्होंने कुल 3524 वोट प्राप्त कर 603 वोटों की बढ़त पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल किया है.
अध्यक्ष पद पर पहली बार मैथिली मृणालिनी ने जीत कर रचा इतिहास
मैथिली मृणालिनी इस जीत के साथ पटना यूनिवर्सिटी की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं. जिन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है. यह जीत न केवल मैथिली मृणालिनी के लिए बल्कि यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है.
पढ़े किसको कितने वोट मिले
इस चुनाव में मैथिली मृणालिनी ने कुल 3524 वोट प्राप्त किए, जबकि NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के उम्मीदवार मनोरंजन राजा दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 2921 वोट मिले.अपनी जीत के बाद मैथिली मृणालिनी ने छात्रों के विकास और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने का संकल्प लिया है.
पढ़े उम्मीदवारों की जीत हार का अंतर
आपको बताये कि अध्यक्ष एबीवीपी मैथिली मृणालिनी 3524,मनोरंजन कुमार राजा 2921जीत का अंतर- 603 है.
वहीं उपाध्यक्ष निर्दलीय धीरज कुमार- 1789प्रकाश सिंह - 1569,शगुन श्रीजल 1441जीत का अंतर,महासचिव
निर्दलीय सलोनी राज 4274,अंकित कुमार 1899 जीत का अंतर- 2375,संयुक्त सचिवNsui रोहन कुमार- 2273,अन्नु कुमारी 2091 जीत अंतर 182,कोषाध्यक्ष
सौम्या श्रीवास्तव 2707
ओमजय कुमार 1806,जीत का अंतर 901है.