मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): बिहार में इन दिनों लगातार अपराधियों का ताडंव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि यहां बदमाशों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है. यही वजह है कि रोजाना बिहार के सभी जिलों में आपराधिक घटनायें बढ़ती जा रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है. जहां बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर बीजेपी के विधायक के पेट्रोल पंप में घुसकर जमकर लूटपाट मचाया. इस दौरान नोजल मैन की पिटाई कर दी और नगदी लूट कर फरार हो गए. वहीं मैनेजर के साथ भी लूटपाट कर निशाना बनाया गया. अपराधियों ने करीब 2.25 लाख रुपए लूटे और हथियार को लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी भी फैल गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस और थाना की पुलिस जांच में जुटी हुई है. पेट्रोल पंप के मैनेजर और कर्मी ने घटना के बारे में बताया कि तीन की संख्या में अपराधी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. नोजल मैन से लूट किया गया है, इसके साथ ही अपराधी केबिन में घुसे और CCTV का डीवीआर को उखाड़ कर चले गए हैं. सभी 24 से 25 वर्ष की उम्र के थे और बिना मास्क लगाकर पहुंचे हुए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए है.
पढ़ें मामले पर एसएचओ ने क्या कहा
पूरे मामले में एसएचओ पानापुर अभिषेक कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप को निशाना बनाया गया है. बाइक सवार तीन बदमाश के द्वारा लूटपाट किया गया है. मामले की जांच किया जा रहा है और आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सभी बिंदू पर जांच कर मामले में टेक्निकल टीम की मदद लिया जा रहा है टीम बनाकर रेड किया जा रहा है.