गोपालगंज: गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है. बघौच मोड़ के समीप कुचायकोट पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से 91कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. 91कार्टन विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम संजय कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले का रहने वाला है.
विदेशी शराब की तस्करी की मिली थी सूचना
बता दें कि, कुचायकोट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से बघौच मोड़ के रास्ते एक केले से भरे पिकअप वैन में भारी मात्रा में विदेशी शराब को छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद सूचना के आधार पर कुचायकोट पुलिस ने यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी करनी शुरू कर दी. इस दौरान एक पिकअप वैन की जांच की गई तो उसमें केले के अंदर 91 कार्टन विदेशी शराब छुपा कर रखे गए थे. इस मामले में गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान रविवार 15 सितंबर को भी 17 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. मुख्य शराब तस्कर को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.