पटना(PATNA): कोलकाता के मेडिकल कॉलेज परिसर में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करके हत्या करने के मामले में पूरे देश के डॉक्टर हड़ताल पर है और उसका व्यापक का असर आज बिहार की राजधानी पटना में भी देखने को मिल रहा है. पटना के पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर ने ओपीडी सेवा को बंद करके अनिश्चितकालिन हड़ताल का ऐलान कर दिया है.
अस्पताल परिसर में सुरक्षा की कर रहे है मांग
आपको बताये कि डॉक्टर अस्पताल परिसर में सुरक्षा की मांग को लेकर प्रोटेस्ट करते नजर आए. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि लेडी डॉक्टर को जो सुविधा सुरक्षा होनी चाहिए वह नहीं है. लड़कियों के हॉस्टल में भी सीसीटीवी कैमरे और विशेष सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. वह सब व्यवस्था किया जाए और कोलकत्ता की घटना काफी गंभीर और भयावह घटना है.
पढ़ें डॉक्टरों ने क्या कहा
डॉक्टरों ने कहा कि घटना को लेकर पूरे चिकित्सक वर्ग में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है. इसलिए घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए. डॉक्टरों ने कहा है हम लोग अनिश्चित हड़ताल पर है. जब तक हम लोग की मांग पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.