बगहा(BAGHA):बगहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चौतरवा चौक पर एक ट्रक से 2 क्विंटल 4 किलो गांजा बरामद किया है. ट्रक उड़ीसा से बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहा था. पुलिस ने मौके से धनहा थाना क्षेत्र के दौनहा गांव निवासी राजू यादव और सिवान के बादल यादव को गिरफ्तार किया है.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
मामले में एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम बनाकर ट्रक को रोका गया. गांजा बोरों में छिपाकर रखा गया था. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य तस्करों के नाम सामने आने की उम्मीद है.
पुलिस ने 204 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को दबोचा
आपको बताये कि उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जो चौतरवा से होकर गुजरती है, वहां स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे पिछले कुछ दिनों में उस रास्ते से आने जाने वाले तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उसी कड़ी में गुरुवार को देर शाम उड़ीसा से आ रही मादक पदार्थों से भरी ट्रक आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके निशानदेही पर थाना प्रभारी ने गहन जांच करते हुए उस ट्रक को पकड़ लिया, जिसमे 16 बोरे में कुल 204 किलो गांजा बरामद किया गया.