छपरा(CHAPRA) : सारण जिला पुलिस ने अंतर जिला स्मैक विक्रेता गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है. सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थानांतर्गत बिशनपुरा गांव के समीप कुछ अपराधी मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद- बिक्री हेतू इक्कठा हुए हैं. जिसके बाद उनके आदेश पर एएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें सभी मादक पदार्थ तस्कर को मादक पदार्थ (स्मैक) व अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना में 18 जुलाई को केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
स्मैक का निर्माण कर नशे के कारोबारियों को बेंचते थे
भोजपुर जिला के कन्हैया नगर थाना क्षेत्र का निवासी कन्हैया कुमार(22), सारण जिला के छपरा नगर थाना क्षेत्र का निवासी मुन्ना सिंह(32) और सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र का निवासी विजय कुमार(32) शामिल हैं. एसपी सारण ने बताया कि पकड़े गए तस्कर कट पत्थर को मिक्सी मशीन में बारीक पीस कर उसमें पावर नामक केमिकल मिक्स कर उससे स्मैक का निर्माण करते हैं. जिसके बाद उसे नशे के कारोबारियों को बेंच देते थे.
गिरोह के तार बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े
पकड़े गए तस्करों के पास से 1 किलो 100 ग्राम तैयार स्मैक, 2 किलो 800 ग्राम कट पत्थर, 80 ग्राम पावर पाउडर, स्मैक तौलने वाला मशीन, एक मिक्सर ग्राइंडर, 11 पीस एटीएम, पांच मोबाइल और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. एसपी सारण ने कहा कि इस गिरोह के तार बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं और इनके द्वारा स्थानीय धंधेबाज़ों को भी स्मैक उपलब्ध कराया जाता रहा है. इसलिए इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जायेगा. बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्मैक बहुत महंगे नशे के तौर पर बिकता है. इसलिए बरामद नशे के सामान की कीमत करोड़ों रूपये में आंकी जा रही है.