पटना(PATNA): बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने आज 20 अगस्त को कृषि भवन के सभागार में नवचयनित कृषि समन्वयकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव कृषि विभाग संजय कुमार अग्रवाल द्वारा की गई. कार्यक्रम के दौरान मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि, राज्य में कृषि समन्वयकों के कुल 4,391 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु जिलावार एवं कोटिवार रिक्ति कृषि विभाग द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना को अधियाचना भेजी गई थी. जिसमें आयोग द्वारा कुल 3,600 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया और 3,507 अभ्यर्थियों के संबंध में जिलावार एवं कोटिवार अनुशंसा विभाग को कृषि समन्वयक के पद पर नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराई गई.
लगभग 2,000 कृषि समन्चयकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि, बचे हुए अभ्यर्थियों का बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुशंसा प्राप्त होने पर प्रमाण-पत्र की जांच/सत्यापन के लिए 14 अगस्त को कृषि भवन स्थित सभागार में बुलाया गया. सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र की जांच/सत्यापन की गई. प्रमाण पत्रों की जांच/सत्यापन के बाद आज 51 कृषि समन्वयकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वर्तमान में कृषि समन्वयक के कुल 4,391 पद स्वीकृत है, जिसमें 2,400 कृषि समन्वयक कार्यरत हैं. लगभग 2,000 कृषि समन्चयकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया की जा रही है. इन कृषि समन्वयकों के नियुक्ति हो जाने से राज्य में कृषि विभाग की योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में सहायता मिलेगी. साथ ही, किसान चौपाल, किसान पाठशाला, खरीफ अभियान, रवी अभियान आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में मदद मिलेगी.