भोजपुर(BHOJPUR): भोजपुर जिले में आज तीन नगर निकाय और आरा नगर निगम का मतदान शुरू हो चुका है. मतदान आज सुबह 7:00 बजे से ही शुरू किया जा चुका है. वही शाम 5:00 बजे तक यह मतदान चलेगा. तीन निकाय क्षेत्रों को मिलाकर 71 वार्ड में 257 बूथ पर 2,59,975 मतदाता अपने अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसमें 13 लाख 8,823 पुरुष मतदाता 1,20,000 48 महिला मतदाता और 2 थर्ड जेंडर मतदाता है. थर्ड जेंडर मतदाता केवल आरा नगर निगम क्षेत्र में ही है. सुविधा पूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा तीनों निकाय क्षेत्र में 134 सीसीपी 64 सेक्टर पदाधिकारी और 23 जून मजिस्ट्रेट समेत 223 मजिस्ट्रेट की तैनाती किए जाने के साथ-साथ दो हजार से ज्यादा पुलिसवालों को तैनात किया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला मुख्यालय के अलावा तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में कुल चार चार पिंक बूथ और आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटिंग
इसके अलावा 15 बूथों में से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. मतदान सुचारू रूप से चल सके इसके लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था भी की है. आरा नगर निगम में मेयर पद के लिए 25 प्रत्याशी डिप्टी मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशी और वार्ड सदस्य के लिए 192 प्रत्याशी अपने भाग्य का फैसला आजमा रहे हैं. वहीं तीन निकाय क्षेत्रों में कोईलवर में मुख्य पार्षद के लिए 8 प्रत्याशी उप मुख्य पार्षद के लिए 12 प्रत्याशी तथा वार्ड सदस्य के लिए 47 प्रत्याशी अपने भाग्य का फैसला कर रहे हैं. जबकि गड़हनी नगर निकाय में 18 प्रत्याशी मुख्य पार्षद के लिए 14 प्रत्याशी उप मुख्य पार्षद के लिए वह 88 प्रत्याशी वार्ड सदस्य के लिए अपने भाग्य का फैसला आजमा रहे हैं. आरा नगर निगम में 45 वार्ड में कुल 266 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 2,35,644 वोटर अपना वोटिंग करेंगे. वहीं मतदान को लेकर ही जिला प्रशासन के तमाम वरीय पदाधिकारी आज अहले सुबह से ही सड़क पर दिखाई दे रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच आरा नगर निगम का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से ही शुरू किया गया है.