पटना (PATNA) : बिहार विधान सभा चुनाव (एमएलसी 2023) का फैसला आज यानि बुधवार को आने वाला है. इस फैसले में किसका भाग्य चमकेगा और कौन पीछे रह जाएगा ये बस कुछ ही पल में पता चलने वाला है. बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की कुल 5 सीटों की गिनती सुबह से जारी है, जिसका परिणाम कुछ ही घंटों में आने वाला है. इन 5 सीटों में से तीन परिणाम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से,जबकि दो परिणाम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से है. मतगणना को लेकर प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पहुंचे हुए हैं. इन पांचों सीटों पर महागठबंधन और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. अब देखना ये है कि कौन इस टक्कर में बाजी मारता है. वही लोगों और प्रत्याशियों में परिणाम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
कुल 48 उम्मेदवारों का होगा फैसला
कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. इसके अलावा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.
जानिए किसका मुकाबला किससे
सारण स्नातक क्षेत्र से भाजपा के महाचंद्र सिंह का मुकाबला जदयू के वीरेंद्र यादव से है, जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के धर्मेंद्र सिंह का मुकाबला स्व केदार पांडेय के पुत्र सी पी आई उम्मीदवार पुष्कर आनंद से है. वहीं दूसरी तरफ गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के अवधेश नारायण सिंह के खिलाफ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत कुमार सिंह है. गया शिक्षक निर्वाचन से जदयू के संजीब श्याम सिंह का मुकाबला भाजपा के जीवन कुमार से है. इसके अलावे कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के डॉ रंजन कुमार का मुकाबला जदयू के संजीव कुमार सिंह से है.