पटना(PATNA): पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक बड़ा पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल इस पोस्टर के बैकग्राउंड में बिहार का नक्शा बना हुआ है जिस पर लिखा है तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार.बिहार के नक्शे के बाहर 'तेजस्वी के लिए' लिखा हुआ है.जबकि नक्शे के अंदर 'तड़पता बिहार' लिखा हुआ है और इसमें पार्टी के तीन नेताओं का भी फोटो लगा है.
तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार!
माना जा रहा है कि इस पोस्टर के जरिए राजद ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग रख दी है. दरअसल जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तभी से तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर राजद के कई नेता और कार्यकर्ता तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते रहे हैं. इस बार फिर पोस्टर के जरिए जब मांग की गई है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.