पटना(PATNA):बिहार में फिर कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. राजधानी पटना सहित राज के कई जिले गहने कोहरे की चपेट में है. शनिवार सुबह तक आसमान में छाए घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरा इतना घना था कि कुछ फीट की दूरी तक नहीं दिखाई दे रही थी. कोहरे के कारण लोगों को यातायात में काफी परेशानी हो रही है.
वाहन चालकों को सुबह होने के बावजूद अपने वाहनों की हेडलाइट जलानी पद रही है. सीजन के पहले कोहरा व धुंध के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है. सुबह आवश्यक कार्य से निकले लोग कुछ दूर ही चलने के बाद अलाव खोजते नजर आए. दिसंबर माह की शुरुआत से ही में आसमान में छाए बादलों के बीच मौसम परिवर्तन के साथ रात से कोहरा व धुंध का भी आगाज हो गया. कोहरे व धुंध का आलम यह है कि सड़क मार्ग से लेकर हवाई यतायात प्रभावित हो रहा है. ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थमा दी है.
उत्तर बिहार के कई जिलों में धूप नहीं निकलने से शीतलहर जैसी स्थिति भी रही. राजधानी पटना, औरंगाबाद, बांका व दक्षिण मध्य बिहार के कई जिलों में लोग कनकनी के कारण घर में ही दुबके हुए हैं. राज्यभर में सबसे ठंडा सबौर में दर्ज किया गया है. बता दें कि सबौर का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ठंड गया और समस्तीपुर में दर्ज किया गया. इन दोनों जगहों पर न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस बताया गया.