लखीसराय(LAKHISARAI):बिहार के लखीसराय जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के समीप नेशनल हाईवे 30 पर ट्रक और टेंपू में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. टेंपू पर कुल 14 लोग सवार थे, जिसमे 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं 6 लोगों को गंभीर गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.जहां ईलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया
कई घायलों की बिगड़ती हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है
आपको बताये कि पूरी घटना लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग पर हुई है. वहीं अस्पताल में भर्ती कई कई घायलों की बिगड़ती हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है.वहीं घटना की मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना है. उक्त घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि घटना झूलना गांव के पास हुई है, टेंपू पर सवार सभी लोग हलसी से लखीसराय आ रहे थे, हालांकि किन वजहों से हलसी से लखीसराय सभी लोग आ रहे थे इन तमाम बातों की जानकारी नहीं मिल पाई है.
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है
वहीं बताया जा रहा है मृतक मुंगेर के रहनेवाले बताये जा रहा है इसमें से एक लखीसराय का रहनेवाला है, और सभी मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है. मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि हलसी से यह लोग कहां जा रहे थे उक्त घटना बड़ी है जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है.