बिहटा (BIHTA): खबर बिहटा से है जहां तेज रफ्तार के कहर ने 3 लोगों की जान ले ली. ताजा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबतपुर बिक्रम मुख्य मार्ग स्थित दरियापुर गांव के पास की है. जहां बालू लदा तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई. मृतक की पहचान बलियाबन निवासी 60 वर्षीय जवाहर यादव और 52 वर्षीय विजय यादव के रूप में की गई है. दोनों आपस में सहोदर भाई है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो उठे और शव को सड़क पर रखकर मुआवजा की मांग करने लगे. स्थानीय मुखिया द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत प्रति परिवार बीस हज़ार रुपया की राशि देने के बाद लोग सड़क से हटे तब जाकर सड़क जाम हटा और यातायात शुरू हो सका. पुलिस शव को लेकर थाना आयी. जहां से कागजी प्रक्रिया पूरी पोस्टमार्टम के लिये एम्स भेजा है.
घायल का चल रहा इलाज
वही दूसरी तरफ बिहटा ,बिहटा -औरंगाबाद पथ के बिहटा थानाक्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया जहां इस घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. मृतक व्यक्ति की पहचान थानाक्षेत्र के रामतरी गांव निवासी जोता सिंह का 45 वर्षीय पुत्र मटुक उर्फ ब्रजेश सिंह के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति की पहचान चचेरा भाई रंजेश सिंह के रूप में हुई है.
