पटना(PATNA):भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने भूमि सुधार विभाग के सर्वे के नियम को बदलने का बड़ा निर्णय लिया है. अब बिहार में नया सर्वे का नियम आने जा रहा है. कैबिनेट में इस पर विचार होगा.जिसका मसौदा तैयार कर लिया गया है, जिसको जल्दी ही कैबिनेट में पेश किया जायेगा.
बिहार सरकार करने जा रही है जमीन सर्वे के नियम में बड़ा बदलाव
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह प्रस्ताव ऐसा है जिससे किसी भी गरीब को कोई दिक्कत नहीं होगी और सरकार ने इस प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर लिया है.इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाकर पेश किया जाएगा और सरकार पुराने जमीन सर्वे के नियम को बदल देगी.
पढ़ें बदलाव की वजह
आपको बताये कि सर्वे के नियम में बदलाव इस लिए किया जा रहा है क्योंकि कई लोगों के पास कागजात नहीं है, तो कुछ लोगों के कागजात पानी में गल गए या बाढ़ में बह गया हैं. ऐसे लोगों की सुविधा के लिए ही नियम में बदलाव किया जा रहा है.जिससे लोग आसानी से अपने जमीन का सर्वे करवा सकते है.