पटना (PATNA) : पटना में आज राजद के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने पार्टी के प्रवक्ताओं के साथ एक बैठक रखी. जिस बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हर जगह सरकार बेहतर काम करने में लगी है लेकिन भाजपा केवल दुष्प्रचार करने में लगी है. बिहार की सरकार विकास के मामले में बड़ी लकीर खींच रही है. जिसके कारण भाजपा वालों को छटपटाहट है.
प्रधानमंत्री क्रेडिट लेने की करते हैं राजनीति- मनोज झा
मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि उत्तराखंड टनल से मजदूर को निकालने के मामले में भी प्रधानमंत्री क्रेडिट ले रहे हैं क्योंकि वह क्रेडिट लेने की ही राजनीति करते हैं. उन्होंने कटाक्ष किया कि मुझे तो डर था कि कहीं प्रधानमंत्री झंडा लेकर उस टनल के पास भी ना पहुंच जाए. लेकिन ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ और सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए.
जंगल राज की दुष्प्रचार करने वाले भाजपा- मनोज झा
प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए उन्होंने आगे कहा कि बस चले तो सूरज निकलने को लेकर की भी वह भविष्वाणी करें और कहे कि सूरज पूरब से निकलता है और पश्चिम डूबता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया और कहा कि तेलंगाना की जनता तय कर ली होगी कि किसकी सरकार बनेगी मैं अमित शाह नहीं हूं कि चुनाव से पहले मुझे एवं के बारे में जानकारी हो. आपराधिक मामले में सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि जंगल राज की दुष्प्रचार करने वाले भाजपा शासित राज्यों की आंकड़े को उठाकर देख ले पता चल जाएगा की कहां अपराध ज्यादा है उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं कहा.