दानापुर(DANAPUR):बिहार के दानापुर से सेना के खुफिया विभाग की टीम ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं से ठगी करनेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. सेना की वर्दी में सेना क्षेत्र से संदिग्धवस्था में युवक को पकड़ा गया. उसके पास से फर्जी सेना का परिचय पत्र, आधार कार्ड, दूसरे का कैटिन कार्ड और सेना का मुहर लगे कुछ कागजात और एक बाइक भी जब्त किया गया है.पूछताछ के बाद उसे दानापुर थाना भेजा गया. आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम द्वारा पकड़े गये युवक की पहचान गोरखपुर मुक्तिधाम निवासी गंगा सेवक के रूप में की गई.
युवाओं को झांसा में लेकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
बताया जाता है कि गंगा सेवक दानापुर में तकियापर में पिछले करीब डेढ साल से किराये का मकान में रह रहा था. पटना में रहकर वो कोचिंग करने की बात कहता है. युवाओं को झांसा में लेकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. एक अमन नाम के युवक से करीब पौने चार लाख रूपया लिया था. सूत्रों की माने तो गंगा सेवक ने कुछ युवक से पैसा लेकर बहाली का झांसा देकर जाली परीक्षा पेपर देकर परीक्षा भी लिया बाद में जाली नियुक्ति पत्र भी दिया था.
सेना के खुफिया विभाग को जालसाजी करने की मिली थी जानकारी
सेना के खुफिया विभाग को सेना में भर्ती के नाम पर जालसाजी करने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस जांच में लगी थी, इसी क्रम में मिलिट्री इंटेलिजेंस के जवानों ने अथक प्रयास के बाद सेना क्षेत्र में गंगा सेवक को सेना के आर्मी सप्लाई कोर की ड्रेस पहनकर घूमते हुए संदिग्धवस्था में धर दबोचा. उसके पास से सेना का फर्जी आईकार्ड, सेना का मुहर लगा कागजात, आधार कार्ड, कॅटिन कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद किए.