आरा(AARA): नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में आरोपी रहे अरुण यादव को आज आरा सिविल कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट ने नाबालिक के बयान के बाद बरी कर दिया है. संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव पिछले कई वर्षों से नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे थे. वहीं पिछले 4 महीने पहले उन्होंने आरा के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद केस की सुनवाई शुरू हुई और कोर्ट ने पीड़िता का बयान लिया. जिसमें पीड़िता ने बताया कि अरुण यादव इस कांड में नहीं थे. वहीं आज आरा सिविल कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज अजय कुमार शर्मा ने तमाम गवाहों के गवाही के बाद अरुण यादव को इस केस से बरी कर दिया है.
समर्थकों में खुशी
वहीं अपने प्रिय नेता के बरी होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में आरा सिविल कोर्ट के गेट पर उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत भी किया. अरुण यादव ने कहा कि मुझे न्यायालय पर भरोसा है और न्यायालय के भरोसे के कारण ही मुझे यह फैसला दिया गया है.