गया(GAYA): गया में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार द्वारा यह कहे जाने पर की अब वे तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाएंगे इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह नीतीश कुमार का व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है महागठबंधन का नहीं. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा निर्णय लेने से पहले उनसे पूछा तक नहीं गया है. मांझी ने कहा कि महागठबंधन में सात दल हैं और कोआर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग लगातार कर रहे हैं. लेकिन उनकी बातें अनसुनी की जा रही है.
हालांकि बाद में संभलते हुये मांझी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं. अगर वे कुछ कह रहे हैं तो उसमें दम है. मांझी अपने विधानसभा क्षेत्र गया के इमामगंज में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
मोकामा-गोपालगंज उपचुनाव पर मांझी की प्रतिक्रिया
मोकामा-गोपालगंज उपचुनाव पर मांझी ने कहा कि राजद के लिए टफ है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में बसपा के कारण राजद की परेशानी बढ़ी हुई है तो चिराग पासवान का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों के अचानक सामने आने से मोकामा में भी मामला टफ हो गया है.