बिहार(BIHAR) बिहार के पूर्वी चंपारण जिला स्थित बनकटवा प्रखंड के गर चौक पर रविवार की देर रात अचानक 10 दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण कई दुकाने और लाखों के समान जल कर खाक हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
शार्ट सर्किट के कारण लगी दुकानों में आग
बता दें कि आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट लगने के कारण दुकान में आग लग गई है. घटना को लेकर थाना व अंचल में आवेदन दिया गया है.
वहीं पीड़ित दुकानदार ओमप्रकाश साह का कहना है कि जब दुकान में आग लगी थी. उस वक्त वे अपने घर में थे तभी चारों तरफ हल्ला होने लगा. जब वे बाहर आकर देखे तो उनका दुकान और आस-पास के 9 दुकान जल रहे था. लाख कोशिश के बाद भी आग पर काबू पाया नहीं जा सका. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया. इस आग लगने के कारण उनके दुकान का सबकुछ जल कर राख हो गया है. जिससे उन्हें लाखों का नुकासान हुआ है.