भागलपुर(BHAGALPUR):बिहार के भागलपुर जिला से इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आयी है.जहां कहलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहलगांव रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो के पूरब टोला के पास एक जंगल में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित के परिजनों को जब पता चला तो परिजनों ने इस हैवानियत वाली घटना की सूचना कहलगांव थाना के तत्कालीन प्रभारी देव गुरु को दिया गया देवगुरु ने इस घटना की जानकारी है सीडीपीओ शिवानंद एवं भागलपुर के सीनियर एसपी को दिया गया.जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
टीम गठित कर पुलिस ने बिछाया जाल
वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर एक टीम गठन किया गया एवं तकनीकी सहयोग एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म में सन लिप्त चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम बुलाया गया एफएसएल टीम के द्वारा अभियुक्ताओं के द्वारा अपराध करने के समय पहने हुए कपड़े को जप्त किया गया एवं एफएसएल टीम द्वारा अन्य साक्ष भी संलग्न किया गया साथ ही पीड़ित परिजनों के साथ कहलगांव थाना की महिला पुलिस पीडित परिजनों के द्वारा बताए गए हर पहलू को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दिया गया.
जानें मामले पर एसडीपीओ ने क्या कहा
कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना किया है. पीड़ित के परिजनों ने नाबालिग लड़की को इस अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया. इसके बाद कहलगांव थाना को जानकारी दिया गया इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एवं भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में टीम को गठन किया गया एवं घटना के 3 घंटे के अंदर ही चारों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.गिरफ्तार अभिक्रियतों का नाम गुड्डू, मोहम्मद मुन्ना,सूरज कुमार, विक्की कुमार सभी पूरब टोला थाना कहलगांव जिला भागलपुर का रहने वाले है.