बिहटा(BIHTA): बड़ी खबर विक्रम से है जहां विक्रम के मोरियावा गांव स्थित एक धान के गोदाम से लगभग 800 कार्टून अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन गोदाम में एक प्रेस लिखी हुई गाड़ी भी बरामद की गई है. जिससे शराब की धुलाई की जाती थी. बताया जाता है प्रेस लिखी सेंट्रो कार माल ढुलाई के लिए काम कर रहा था. पकड़ी गई शराब की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.
800 कार्टून शराब बरामद
पालीगंज एसपी अवधेश दिक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में सूचना मिली थी कि कहीं शराब की धुलाई की जा रही थी और उस गाड़ी का जब पीछा किया और उसका सत्यापन किया गया जो गाड़ी बरामद किया गया और गाड़ी के आसपास जब छानबीन की गई तो वहां से शराब की पेटियां मिलनी शुरू हुई. लगभग 800 कार्टून जो लगभग 8000 लीटर से ज्यादा है वह बरामद कर लिया गया है और इस मामले में जिनका गोदाम है और शराब कौन यहां लाकर रखा था इसका भी सत्यापन किया जा रहा है. बताया जाता है या गोदाम मोरियावा के रहने वाले राजकुमार का है जो पुष्कर और छोटू नाम के व्यक्ति को एग्रीमेंट किया था. 2014 में या एग्रीमेंट किया गया था. तब से इस ताला बंद था और अब इसमें शराब का गोदाम बनाकर रखा गया था. गोदाम के मालिक ने कहा कि हमने पुष्कर को या गोदाम में एग्रीमेंट कर दिया था और धान रखने के नाम पर यह गोदाम लिया गया था. लेकिन अब इसमें से शराब निकला है. फिलहाल पुलिस सभी शराब को जब्त कर थाने ले आई है और मामले की पूरी तफ्तीश कर रही है.