लखीसराय (LAKHISARAI) : लखीसराय में एक दिल दहला देने वाली ख़बर है, जहां इंजीनियरिंग कॉलेज शिवसोना की एक छात्रा संजना कुमारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना हलसी थाना क्षेत्र की है.
बता दें कि वैशाली जिले के सातापुर निवासी सुनील चौधरी की पुत्री संजना कुमारी इंजीनियरिंग कॉलेज शिवसोना में प्रथम साल के सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में कम अंक आने से नाखुश थी. जिस वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है. वहीं दूसरी औऱ घटना की जानकारी मिलते ही डीएम लखीसराय अमरेन्द्र कुमार, एसपी पंकज कुमार,ए एस पी रौशन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही पुलिस द्वारा छात्रा के परिजनों को इसकी जानाकरी दे दी गई है. परिजन के आने के बाद भी पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.