मुंगेर(MUNGER): मुंगेर के बरियारपुर कल्याणपुर में मीनाक्षी मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है. बाबा भोलेनाथ के दर्शन होंगे. मुंगेर जिले के कल्याणपुर गांव के गंगा के तट स्थित बड़ी दुर्गा महरानी के मंदिर परिसर में हर साल नया ऐतिहासिक चीज देखने को मिलता है.
बिहार के लोगों में देखा जा रहा है दुर्गा पूजा का उत्साह
इस बार बड़ी दुर्गा महारानी के परिसर में तमिलनाडु के ऐतिहासिक मीनाक्षी मंदिर और कोयंबटूर का आदियोगी भोलेनाथ की सबसे ऊँचा प्रतिमा बनाया गया है. बंगाल झारखंड और दिल्ली से आये कलाकारों की टीम ने इन कलाकृतियों का रूप दिया है. 105 फीट ऊंचा मीनाक्षी मंदिर का पंडाल झारखंड व गिरिडीह के कारीगरों ने यह पंडाल थर्मोकोल और फाइबर से बनाया गया है. वही कल्याणपुर दुर्गा समिति के आयोजक डॉक्टर नीतीश दूबे बताते है की मदुरई के मीनाक्षी मंदिर को उभारने का प्रयास किया गया है.
मुंगेर में लोग कर रहे हैं तमिलनाडु के मीनाक्षी मंदिर के दर्शन
हर साल की तरह देश के नामचीन मंदिर और नामचीन जगहों का पंडाल बनाया जाता है. जिसे देखने और सेल्फी लेने को लेकर दूर -दूर इलाके से ग्रामीण कल्याणपुर पहुंचते है. उन्होंने कहा कि कल्याणपुर दुर्गा मंदिर 360 साल पुरानी मंदिर है और लाखो को भीड़ होती है.
बांस बल्ले कपड़ा आदि से तैयार किया गया
वही मीनाक्षी मंदिर का पंडाल बनाने वाले कारीगर बताते है कि 105 फीट का यह पंडाल बांस बल्ले कपड़ा आदि से तैयार किया गया है. साथ ही 400 मूर्ति लगाया गया, उन्होंने कहा इस पंडाल का निर्माण करने में 45 दिन लग गए और 22 कारीगरों ने मिलकर यह काम किया.