सीतामढ़ी(SITAMADHI): बिहार की पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए सरकार ने एक शानदार पहल की है. इसको लेकर अब पंचायतों में ओपन जीम का निर्माण कराया जा रहा है. इस ओपन जिम के जरिए ग्रामीण इलाके के लोग अपने सेहत और तंदुरुस्ती का ख्याल रख रहे हैं. सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के भासर मच्छहा उत्तरी पंचायत में इस योजना के तहत जिले का पहला जिम शुरू कर दिया गया है. सुबह सबेरे जिम में महिलाओं पुरुष और छोटे छोटे बच्चियों की भीड़ लगी रहती है. 15 वे वित्त आयोग से पंचायतों को इस योजना के लिए कुल पांच लाख की राशि उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा सरकार का दूसरा शानदार पहल भी होने वाला है जिसमें पंचायत में अब बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कराया जाना है.
बिहार : सरकार की पहल से अब गांव के लोग भी जिम में बहायेंगे पसीना,जानिए कैसे
Published at:02 Dec 2022 03:18 PM (IST)