बिहार(BIHAR): आज कार्तिक पूर्णिमा है. इसको लेकर हथिदह, मोकामा,बाढ़ और सिमरिया गंगा घाटों पर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. मुख्यतः नालंदा, नवादा, जमुई, शेखपुरा जिलों के श्रद्धालुओं की भीड़ हथिदह, मोकामा और बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर आती है, इनकी संख्या हजारों में होती है. सोमवार शाम से ही विभिन्न ट्रेनों से आकर रुके यात्रियों ने प्लेटफार्म पर ही चादर तान दिया. कुछ श्रद्धालु गंगा किनारे ही सो गये. सब गंगा स्नान के लिये आये हैं और सुबह होने का इंतजार कर रही हैं. वहीं सुबह में विभिन्न ट्रेनों से सैकड़ों यात्री गंगा स्नान के लिये उतरते नजर आये. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान का काफ़ी महत्व है. ऐसे में अगर गंगा स्नान हो जाय तो प्राणियों को ना सिर्फ पाप, संताप और कष्ट से मुक्ति मिलती है अपितु उसे मोक्ष की भी प्राप्ति होती है.
बिहार : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Published at:08 Nov 2022 12:28 PM (IST)