दरभंगा(DARBHAGNA):दरभंगा के तरौनी गांव में राम विवाह झांकी निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई.ये विवाद तब उत्पत्र हुआ, जब राम जानकी विवाह की झांकी मस्जिद के पास पहुंची.यहां पहुंचते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने झांकी पर पथराव शुरु कर दिया.जिसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने भी बचाव करते हुए पथराव किया, जिसमे तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये.
फिलहाल स्थिति सामान्य है
आपको बताये कि ये पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के तरौनी गांव का है.जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची, और मोर्चा संभालते हुए स्थिति को शांतिपूर्ण किया.वही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच कर सिटी एसपी अशोक कुमार और SDM विकास कुमार के नेतृत्व में कैंप कर रहे है.
पढ़ें मामले पर एसडीएम ने क्या कहा
वहीं मामले पर SDM विकास कुमार ने बताया कि झांकी मस्जिद के पास से वापस हो जाया करती है, लेकिन दोनों समुदाय के बीच कुछ बहस हुई और फिर मामला बिगड़ गया लेकिन समय रहते काबू कर लिया गया.वही अब सीसीटीवी खंगाला जा रहा है, आखिर क्यों घटना घटी जांच के बाद खुलासा होगा.